कुपवाड़ाः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। जबकि आतंकियों के अन्य साथियों की तलाश में सुरक्षा बलों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं घाटी में बड़े आतंकी हमले की साजिश की खुफिया इनपुट मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर पठानकोट तक में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही इलाके के सभी आर्मी स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल बुधवार सुबह जिले के माछिल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सेना तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों को गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि मारे गए आतंकियों की पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें..दिल्ली आबकारी घोटाला: क्या पैसे लेकर रेस्टोरेंट की टाइमिंग बदली गई, BJP का केजरीवाल पर निशाना
देश
फीचर्ड
जम्मू कश्मीर
पंजाब
टॉप न्यूज़