रांची: झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस 22 नवम्बर को होगा। इस बार विधानसभा के स्थापना दिवस पर तीन दिनों का कार्यक्रम होना तय हुआ है। 22 नवम्बर को पूर्व की तरह उत्कृष्ट विधायक और उत्कृष्ट विधानसभा कर्मी को सम्मानित किया जाएगा।
स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने बताया कि इस बार 22 से लेकर 24 नवम्बर तक तीन दिनों का कार्यक्रम होगा। पहले दिन उत्कृष्ट विधायक और विधानसभा कर्मी को सम्मानित किया जाएगा। दूसरे दिन 23 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा साथ ही संघ राज्य संबंधों पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
ये भी पढ़ें..अमृत योजना की धीमी प्रगति पर राज्यमंत्री ने जताई नाराजगी, बैठक...
उन्होंने कहा कि संघ राज्य संबंधों पर आयोजित की जा रही राष्ट्रीय कार्यशाला में देश के कई संविधान ज्ञाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक और पद्मश्री मधु मंसरी के साथ-साथ देश के जाने माने कवि कुमार विश्वास भी अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को छात्र संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालयों से चयनित 24 छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए सड़क सुरक्षा के लिए युवा विषय को रखा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)