कुल्लू (Kullu): केलांग में साढ़े चार बीघा भूमि पर न्यायिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। यह न्यायिक परिसर सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इसका निर्माण विधायक प्राथमिकता के तहत होगा। यह बात लाहौल के विधायक रवि ठाकुर ने सोमवार को कुल्लू में कही। उन्होंने कहा कि इस न्यायिक परिसर में बेहतर चैंबर होंगे और वकीलों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
इससे पहले उन्होंने यहां अटल सदन में बार एसोसिएशन केलांग के साथ बैठक भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति में विकास हो रहा है। आदिवासी जिले को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टि से यहां के मंदिरों एवं गोम्पाओं का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा स्तूपों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है।
देश
फीचर्ड