राजस्थान

जैसलमेर सहित जोधपुर मंडल के स्टेशनों पर अब कुल्हड़ में चाय पी सकेंगे यात्री

kulhad-chai-min

जैसलमेर : उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के स्टेशनों पर कुल्हड़ में भी चाय (kulhad tea) की बिक्री की जाएगी। जोधपुर मंडल के सात स्टेशनों की खानपान इकाइयों पर पेपर कप के साथ-साथ अब कुल्हड़ वाली चाय (kulhad tea) भी मिलेगी। इसकी प्रमुख वजह खाद सामग्रियों की बिक्री के लिए पर्यावरण अनुकूल उत्पादों को तरजीह देने के प्रयास है।

ये भी पढ़ें..योगी सरकार ने उपभोक्ताओं को दी राहत, विदेशी कोयला खरीद के...

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देशन में जोधपुर मंडल के साथ स्टेशनों जिसमें जोधपुर, पाली, मारवाड़, बाड़मेर, नागौर, जैसलमेर, भगत की कोठी और लूणी स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण अनुकूल खानपान उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। साथ ही स्टेशनों पर अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तनों का उपयोग किया जाए, ताकि स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके। वर्तमान में स्टेशनों पर पेपर कप व कुल्लड़ (kulhad tea) दोनों में से किसी में यात्रियों की मांग के अनुसार चाय सर्व की जाएगी। यात्री अब मंडल के अतिरिक्त 7 स्टेशनों पर भी कुल्हड़ में चाय (kulhad tea) पीने का आनंद ले सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)