जम्मू कश्मीर

Kulgam: स्कूल शिक्षिका की हत्या के विरोध में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

jammu-kashmir-min

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के गोपालपोरा इलाके में मंगलवार सुबह स्कूल की एक शिक्षिका की हत्या (teacher Murder) के विरोध में नागरिक समाज के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाला। जम्मू के सांबा जिले की रहने वाली रजनी को आतंकियों ने गोली मारी दी थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। रजनी बाला और उनके पति राजकुमार शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। रजनी की तैनाती जिस स्कूल में थी, वह अलग-थलग था, जहां लंबा रास्ता पैदल ही तय करना पड़ता था।

ये भी पढ़ें..Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में पूर्व पार्षद के बेटे की हत्या, इलाके में तनाव

कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की निर्मम हत्या (teacher Murder) की निंदा करते हुए कुलगाम में लोगों ने हाथों में तख्तियां और मोमबत्तियां लिए एक विरोध मार्च निकाला और हिंसा खत्म करने की मांग की। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या की निंदा करते हैं.. हम शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं।"

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, "हम चाहते हैं कि सरकार अपराध की जांच करे और सुनिश्चित करे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।" राजनेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर स्कूल शिक्षिका की हत्या की निंदा की है। इस बीच पुलिस ने कहा कि इस आतंकी वारदात में शामिल आतंकियों की जल्द ही पहचान कर उन्हें मार गिराया जाएगा।

पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के राजपुरा इलाके में सुरक्षाबलों ने रातभर चली मुठभेड़ के बाद मंगलवार तड़के दो स्थानीय आतंकियों को मार गिराया। इनके पास से दो एके 47 राइफल और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। ये दोनों कई सरकारी कर्मियों की हत्या में शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)