Kuldeep Yadav Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कुलदीप इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और हर मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर रहे हैं। वनडे विश्व कप से पहले कुलदीप का ये शानदार फॉर्म टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा संकेत है।
अब भारतीय टीम 15 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी और इसके बाद होगा फाइनल। हालांकि फाइनल की दूसरी टीम कौन सी होगी उसका फैसला अभी होना बाकी है। इसी बीच कुलदीप यादव को दो मैच में 9 विकेट लेकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा हुआ है।
ODI रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंचे कुलदीप
बुधवार को जारी हुई ICC ODI ranking में कुलदीप यादव (kuldeep yadav) टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। कुलदी ने दो ही मैच में इस मुकाम तक पहुंचे। कुलदीप ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी की फिर श्रीलंका को अपनी पर नचाया। कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके थे। हालांकि पाकिस्तान दो बल्लेबाज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए। पाकिस्तान के केवल 8 ही विकेट गिरे थे।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023: विकेट के पीछे ‘धोनी’ बने केएल राहुल, कुलदीप के साथ मिलकर ऐसे लगाई बल्लेबाजों की लंका
श्रीलंका के खिलाफ बरपाया कहर
इसके बाद कुलदीप (kuldeep yadav) ने श्रीलंका के खिलाफ भी अपना कहर जारी रखा। इस लो स्कोरिंग मुकालबे में एक समय तो लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल गया लेकिन कुलदीप ने करिशमाई गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया जीत दिला दी। इस मैच में 9।3 ओवर फेंके और 43 रन देकर 4 खिलाड़ियों आउट किया। यानी Asia Cup 2023 के दो मैचों में कुलदीप यादन के नाम 9 विकेट हो गए है। अब वह ICC ODI Ranking में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कुलदीप की रेटिंग अभी 656 की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)