खेल फीचर्ड

भरत ने प्रभु श्रीराम को समर्पित किया अपना शतक, प्राण प्रतिष्ठा से पहले मैदान में दिखा गजब का नजारा

ks bharat
KS Bharat, दिल्लीः अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में क्रिकेट का मैदान कहां अछूता रह सकता है। दरअसल, एक समय इंडिया ए हार की ओर बढ़ रही थी तभी कप्तान केएस भरत ने एक छोर संभालते हुए न केवल शतक जड़ा बल्कि इंग्लैंड लायंस के जबड़े से जीत छीनकर भारतीय टीम को हार से बचा लिया। इसके बाद भरत ने अपना शतक श्रीराम को समर्पित किया।

केएस भरत ने प्रभु श्रीराम को समर्पित किया शतक

बता दें कि शतक लगाने के बाद भरत ने मैदान पर ही तीर-धनुष चलाने का एक्शन लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। भरत के शतक पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि छोटे भाई का शतक बड़े भाई श्रीराम को समर्पित तो कुछ कह रहे हैं कि हर हिंदू को अपने शतक का सेलिब्रेशन ऐसे ही करना चाहिए। ये भी पढ़ें..NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 5वें टी20 से डेरिल मिचेल बाहर, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

भरत के शतक ने टाली टीम इंडिया की हार

 
View this post on Instagram
 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 553 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में इंडिया ए अपनी पहली पारी में 227 रन पर ऑलआउट हो गई थी। फिर इंग्लैंड लायंस ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 163 रन पर घोषित कर भारत ए के सामने 490 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। इस स्कोर का पीछा करते हुए इंडिया ए ने तीसरे दिन 159 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। लेकिन साई सुदर्शन ने 97 , मानव सुथार ने 89 और केएस भरत ने 116 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर मैच ड्रा करा दिया। चौथी पारी में भारत ने 5 विकेट पर 426 रन बनाए। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)