मुंबईः अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एवं रियलिटी शो बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बॉलीवुड के सुपरस्टार आयुष्मान खुराना को आड़े हाथों लिया है। केआरके ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिये आयुष्मान खुराना पर जमकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया-भाई आयुष्मान खुराना आपका स्टारडम हर दिन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है।
Bro change ur name 11th time. Shayad 10 Log film Dekhne Chale Jaaye.
— KRK (@kamaalrkhan) November 15, 2022
आपकी पिछली 4 फिल्में रिलीज के बाद डिजास्टर साबित हुई हैं। लेकिन आपकी फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज से पहले ही एक डिजास्टर है। लोग आपकी फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए तैयार नहीं हैं। फिर फिल्म देखने के बारे में तो भूल ही जाएं। इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। केआरके के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स जहां केआरके के इस ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं।
ये भी पढ़ें..तलाक की खबरों के बीच Shoaib Malik ने सानिया मिर्जा को...
एक यूजर ने केआरके के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ये चोमू जिसने एक फिल्म की वो भी फ्लॉप, वो आयुष्मान को ज्ञान दे रहा है बेटा तुम से ना हो पाएगा। तुम कपड़े बेचो। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-सच में यार मेरा तो पोस्टर देखने के बाद ट्रेलर देखने का भी मन नहीं हो रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा-नाइस जोक। वहीं अगर बात करें आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ऐन एक्शन हीरो की तो यह फिल्म दो दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…