खेल फीचर्ड

कोरिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, श्रीकांत भी जीते

India's PV Sindhu reacts after winning match against Japan's Akane Yamaguchi
सिंधु

सुनचियोनः भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने गुरुवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने यहां पाल्मा स्टेडियम में जापान की आया ओहोरी को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में जापान की अया ओहोरी को 21-15, 21-10 से हराया।

ये भी पढ़ें..IPL 2022: KKR vs MI रोमांचक मैच के बाद एक्शन, बुमराह और राणा पर हुई बड़ी कार्रवाई

यह मुकाबला 37 मिनट तक चला। सिंधु अब क्वार्टर फाइनल में बुसानन ओंगबामरुंगफान से भिड़ेंगी। सिंधु, जो बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं, ने मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की और पहले ब्रेक में उन्होंने 11-9 की बढ़त ले ली। भारतीय शटलर ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम आसानी से 21-15 से अपने नाम कर लिया।

सिंधु दूसरे गेम में 8-4 से पीछे चल रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार चार अंक जीतकर स्कोर बराबर किया और फिर दूसरे ब्रेक पर 11-9 से आगे हो गईं। इसके बाद ओहोरी केवल 1 अंक ही हासिल कर सकीं और फिर भारतीय खिलाड़ी ने लगातार 10 अंक हासिल कर बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद में दुनिया के पूर्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत ने इजरायल की मिशा जिल्बरमैन को 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 21-6 से हराया।

इसके अलावा दुनिया के पूर्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत ने इजरायल की मिशा जिल्बरमैन को 21-18, 21-6 से हराया। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारतीय को पहले गेम में कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन आखिर में वह 21-18 से जीत दर्ज करने में सफल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)