कोरबा (Korba): जिले के खरमोरी क्षेत्र अंतर्गत सागौन बाड़ी में मिले ढाई साल के मासूम के शव की पुलिस जांच कर रही है। इसी बीच मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ढाई साल के मासूम बच्चे की जघन्य और नृशंस हत्या के मामले में पुलिस बच्चे शिवा की मां की तलाश कर रही थी, लेकिन रविवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची मानिकपुर चौकी पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
कोरबा जिले के मानिकपुर थाना अंतर्गत ग्राम ढेलवाडीह के ग्रामीणों में उस समय दहशत फैल गई जब उन्हें पता चला कि एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है। लोगों ने पास जाकर देखा तो पता चला कि शव उसी मालती का है, जिसके ढाई साल के बेटे शिव का शव पांच दिन पहले खरमोरा क्षेत्र के सागौन बाड़ी में बरामद हुआ था। शिव की नृशंस हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें..CG: एक करोड़ की बीमा राशि के लिए युवक ने नानी को सांप से कटवाया, गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि उसकी मां भी गायब है। अब मालती की तलाश शुरू हुई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। खरमोरा के दर्जनों लोगों ने दो दिनों तक आसपास के जंगल में खोजबीन की लेकिन मालती नहीं मिली। आज सुबह मालती का शव पेड़ पर काफी ऊंचाई पर लटका देखा गया। शव मिलने की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
छत्तीसगढ़
फीचर्ड
क्राइम