प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

तेज रफ्तार का कहर, 24 घंटे में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की गई जान

High speed wreaks havoc, four people died in two separate accidents in 24 hours
कोरबा: जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र के वैशाली नगर में देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर (accident) मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे वैशाली नगर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर (accident) मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार है। वहीं, कुसमुंडा-कोरबा मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे देर रात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जाम हटवाया। मृतकों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ये भी पढ़ें..Dhamtari: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर, डीएम ने दिए निर्देश

बोलरो की टक्कर से दो लोगों की मौत 

kondagaon-accident बुधवार की दोपहर जिला मुख्यालय कोंडागांव से होकर जगदलपुर की ओर जा रही बोलेरो वाहन (सीजी 17 केएल 6299) ने ग्राम सोनाबल की ओर से आ रही मोटरसाइकिल (सीजी 27 बी 2591) को टक्कर (accident) मार दी। जिससे मोटरसाइकिल सवार महिला और पुरुष दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार महिला बोलेरो के आगे वाले पहिये में फंस गयी, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान दौलतराम बघेल (40) निवासी मांझीपारा बनियागांव और समलीबाई (50) निवासी चेमा के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम करवाकर हादसा खुलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)