देश फीचर्ड

Kolkata: आधी रात में गिरी पांच मंजिला इमारत, दो महिलाओं की मौत

kolkata
Kolkata: कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 134, गार्डेनरिच के फतेहपुर बनर्जी पाड़ा लेन में आधी रात को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत के मलबे की चपेट में आसपास बनी कई झोपड़ियां आ गईं। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई।

बचाव कार्य जारी

अधिकारियों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य जारी है। अब तक 15 लोगों को बचाया जा चुका है। घायलों में से 10 को स्थानीय अस्पताल और पांच को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही इलाके के विधायक और मेयर फिरहाद हकीम, अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल मौके पर पहुंचे। फिरहाद ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों का नाम सैम बेगम और हसीना खातून बताया गया है। आपदा प्रतिक्रिया बल और फायर ब्रिगेड की टीमें अभी भी (सोमवार सुबह) राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गार्डेनरिच थाना क्षेत्र स्थित इस इमारत में कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। रात करीब 12 बजे निर्माणाधीन इमारत तेज आवाज के साथ ढह गई। मौके पर सबसे पहले पुलिस पहुंची। संकरी सड़क होने के कारण आपदा मोचन बल और फायर ब्रिगेड को पहुंचने में काफी समय लग गया।

सुवेंदु अधिकारी ने दी जानकारी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'मैं पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, गृह विभाग और कोलकाता के आयुक्त से तत्काल बचाव और राहत के लिए पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम को शामिल करने का आग्रह करता हूं।' यह भी पढ़ेंः-भारत, श्रीलंका और मलेशिया में रखी जाएंगी मालदीव के चुनावों के लिए मतपेटियां, जानें वजह उन्होंने कहा, ''मुझे संभावित हताहतों के बारे में घबराए हुए फोन आ रहे हैं।'' कृपया कोई भी टीम भेजें जो पीड़ितों को बचाने में मदद कर सके, चाहे वह अग्निशामक, पुलिस या कोई अन्य टीम हो।' अधिकारी ने इमारत ढहने वाली जगह की तस्वीरें भी साझा की हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)