देश

Koderma: वृंदाहा वाटर फाॅल में पिकनिक मनाने गया युवक लापता, गोताखोरों ने की तलाश

Koderma: Young man who went for picnic in Vrindaha Water Fall goes missing, divers search for him
कोडरमा (Koderma) : बिहार के समस्तीपुर से पिकनिक मनाने कोडरमा जिले के वृंदाहा वाटर फॉल आये तीन युवकों में से एक के डूबने की आशंका है। सोमवार को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से वृंदाहा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली। अब मंगलवार को बाहरी गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की जाएगी। लापता युवक की एक चप्पल पानी में और दूसरी जमीन पर मिली है। समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के विनीत झा अपने चचेरे भाई चंदन और दोस्त अभिषेक के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए रविवार की सुबह कोडरमा पहुंचे थे, जहां से तीन युवक मोटरसाइकिल से पहले तिलैया डैम गए और फिर वृंदाहा पहुंच गए। यहां तीनों ने शराब पी, जिसके बाद पहले चंदन और बाद में विनीत और अभिषेक झरने के किनारे जमीन पर सो गये। यह भी पढ़ें-New Year 2024: नए साल पर गुलजार रहे पर्यटन स्थल, दिनभर रही चहल-पहल देर रात ठंड के कारण चंदन की नींद टूटी तो उसने अभिषेक को जगाया और विनीत की तलाश की, लेकिन विनीत नहीं मिला। दोनों पूरी रात उसे ढूंढते रहे। सुबह दोनों किसी तरह लिफ्ट लेकर तिलैया पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)