सूर्यअयन-उत्तरायण
विक्रम संवत- 2078
शक संवत-1942
सम्वत्सर-आनंद
नक्षत्र-स्वाति
योग-शिव
करण-वणिज
आज 21 जून 2021 दिन सोमवार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को निर्जला एकादशी का व्रत किया जाता है। निर्जला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा आराधना की जाती है। आज सूर्योदय प्रातः 5.13 बजे होगा और सूर्यास्त सायं 6.47 बजे होगा। आज सूर्य मिथुन राशि में रहेंगे और चन्द्रमा तुला राशि में रहेंगे।
यह भी पढ़ेंःज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा का धरती पर हुआ था अवतरण
विशेष मुहूर्त-रवियोग प्रातः 9.43 बजे तक।