खेल फीचर्ड

IND vs WI: केएल राहुल कोरोना संक्रमित, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से हो सकते हैं बाहर

kl rahul (1)
राहुल

नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसमें तीसरा और अंतिम मैच बुधवार को खेला जाना है। वहीं पांच मैचों की टी20 श्रृंखला 29 जुलाई से शुरू होगी और 7 अगस्त को समाप्त होगी। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी-20 श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल 21 जुलाई को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे।

ये भी पढ़ें..मंकीपाॅक्स का दंश झेल रहे अमेरिका ने WHO से की इस वायरस के नाम बदलने की मांग

हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही राहुल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी का नाम सामने आया है। अगर राहुल बाहर हुए तो रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन या ऋषभ पंत को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। फिलहाल किसी अन्य खिलाड़ी वेस्टइंडीज भेजने का तुक नहीं बनता है। दरअसल राहुल ने अब अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, बीसीसीआई के मेडिकल प्रोफेशनल्स ने उन्हें एक हफ्ते और आराम की सलाह दी है।

बता दें कि केएल राहुल जिनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी और उन्होंने बेंगलुरु में एनसीए में अपना प्रशिक्षण फिर से शुरू किया था, को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम में नामित किया गया है और उन्हें कुछ दिनों में फिटनेस टेस्ट देना था। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया की टी20 टीम मंगलवार को त्रिनिदाद पहुंच गई है। भारतीय टीम ने एकदिवसीय श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमें बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में आमने-सामने होंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)