ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 Featured

KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: फाइनल में पहुंची केकेआर, हैदराबाद को 8 विकेट से चटाई धूल

kkr-vs-srh-qualifier-1-ipl-2024

KKR vs SRH, IPL 2024 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 ) के क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है । केकेआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए एसआरएच को 159 रनों पर रोक दिया। इसके बाद 14वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल 2024 में बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर-1 में अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और महज 160 रन भी नहीं बना सकी।

श्रेयस अय्यर ने खेली कप्तानी पारी

केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। कप्तान श्रेयस ने 24 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। जबकि वेंकटेश ने 28 गेंदों पर 51 रन बनाए। श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर दोनों अंत तक नाबाद रहे। इससे पहले केकेआर के ओपनर रहमतुल्लाह गुरबाज ने 23 रन और सुनील नरेन ने 21 रन की अहम पारी खेली।

ये भी पढ़ेंः- KKR vs SRH Qualifier मैच पर आतंकी साया ! ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार, बढ़ाई स्टेडियम की सुरक्षा

स्टार्क के तूफानी उड़े हैदराबाद के बल्लेबाज

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को पहले ही ओवर से मिचेल स्टार्क के रौद्र रूप का सामना करना पड़ा। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में खतरनाक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड कर दिया। 

इसके बाद पावर प्ले खत्म होने से पहले ही नीतीश रेड्डी और शाहबाज अहमद भी आउट हो गए।  पावरप्ले के अंदर ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट खो दिए। एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने ज्यादा 35 गेंद पर 55 रन की खूबसूरत पारी खेली। केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। जबकि वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके। इसके अलावा वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)