फीचर्ड महाराष्ट्र राजनीति

किरीट सोमैया का गंभीर आरोप- ठाकरे सरकार ने तीसरी बार की मेरी जान लेने की कोशिश

kiritsomaiya-1

मुंबईः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार को खार पुलिस स्टेशन में उन पर हुआ हमला सरकार प्रायोजित था। इस मामले की शिकायत वे केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर करेंगे। किरीट सोमैया ने हमले के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने की भी मांग की है।किरीट सोमैया ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया करवाई है। इसके बाद भी उन पर खार पुलिस स्टेशन में हमला किया गया।

ये भी पढ़ें..नाॅनवेज के शौकीन लोगों के लिए बनायें लजीज अंडे के कोफ्ते, जानें रेसिपी

इस हमले की उन्होंने शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायत में उनकी बात नहीं लिखी गई। इसलिए उन्होंने शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया। किरीट सोमैया ने कहा कि इस हमले के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह सचिव राजीव कुमार से बात करके उन्हें घटना की जानकारी दी। भाजपा का प्रतिनिधिमंडल इस मामले में केंद्रीय गृह सचिव से मिलकर राज्य सरकार तथा पुलिस की एकतरफा कार्रवाई की शिकायत करेगा। भाजपा के नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने कहा है कि ठाकरे सरकार ने तीसरी बार उनकी जान लेने की कोशिश की है। इससे पहले ठाकरे सरकार ने वाशिम और पुणे में मेरी हत्या करवाने की कोशिश कर चुकी है। इसके अलावा किरीट सोमैया ने मुंबई की खार पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनकी शिकायत दर्ज करने के बजाए पुलिस ने फर्जी FIR दर्ज कर दी है।

गौरतलब है कि शनिवार को शिवसैनिकों ने राणे दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था। शिवसैनिकों ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उनके लिए मातोश्री मंदिर की तरह है। राणा दंपति ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिसके बाद खार पुलिस नवनीत राणा को थाने लेकर गई थी।वहीं शिवसैनिकों के शिकायत के बाद शाम को राणा दंपति को खार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। राणा दंपति की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां सैंकड़ों की संख्या में मौजूद शिवसेना के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और जैसे ही किरीट सोमैया पुलिस स्टेशन के बाहर निकले, उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान किरीट सोमैया की गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया। इस हमले में किरीट सोमैया को भी चोट भी आई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)