फीचर्ड मनोरंजन

Kiara Sidharth Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनने जैसलमेर रवाना हुईं कियारा, चेहरे पर दिखा ब्राइडल ग्लो

kiara-sidharth

मुंबईः बाॅलीवुड के ‘शेरशाह’ स्टार्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी राजस्थान के जैसलमेर में विवाह करने वाले हैं। कपल जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे। राजस्थान में कपल के विवाह की तैयारियां तेजी से चल रही है। विवाह के फंक्शन के लिए दोनों परिवार के लोग जैसलमेर पहुंचने लगे हैं। एयरपोर्ट में दोनों फैमिली के लोगों को स्पाॅट किया गया। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनियां बनने के लिए कियारा आडवाणी अपने फैमिली के लोगों के साथ जैसलमेर के लिए रवाना होते हुए नजर आयीं। कियारा ने एयरपोर्ट पर हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी किया। व्हाइट ट्राउजर और शर्ट के साथ कियारा ने पिंक कलर का शाॅल लिया हुआ था। कियारा के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो साफ नजर आ रहा था।

आज और कल होगा प्री वेडिंग फंक्शन
शादी के बंधन में बंधने के लिए दोनों के परिजन एक दिन पहले चार फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे। हाई प्रोफाइल शादी में सिनेमा उद्योग के मेहमानों के साथ लगभग 150 वीवीआईपी शामिल होंगे। कियारा और सिद्धार्थ पांच फरवरी को जैसलमेर पहुंचेंगे। वहीं, प्री वेडिंग फंक्शन 4 और 5 फरवरी को होंगे। जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शादी में बुलाए गए वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। मुंबई की एक वेडिंग प्लानर कंपनी इंतजाम देख रही है। सूर्यगढ़ होटल जैसलमेर से लगभग 16 किमी दूर स्थित है। कियारा-सिद्धार्थ 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शादी के बंधन में बंधेंगे।

ये भी पढ़ें..थाई हाई स्लिट गाउन में जान्हवी कपूर ने ढाया कहर, दांतों...

नो फोन पाॅलिसी होगी लागू
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन सुरक्षा संभालेंगे और होटल के कर्मचारी कथित तौर पर अपने मोबाइल फोन भी अंदर नहीं ले जा सकते हैं। उनके मोबाइल लॉकर में रखे जाएंगे, ताकि कोई फोटो या सेल्फी लीक न हो। मुंबई से आने वाले क्रू को भी मोबाइल फोन के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी। 100 से ज्यादा निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। होटल में मेहमानों के लिए 84 लग्जरी कमरे बुक हैं। वहीं, मेहमानों के लिए 70 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। इसमें मर्सिडीज, जगुआर और बीएमडब्ल्यू शामिल हैं। वाहनों का ठेका जैसलमेर की सबसे बड़ी टूर ऑपरेटर लकी टूर एंड ट्रैवल्स को दिया गया है। इस स्टार जोड़ी की शादी में लगभग 150 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। दोनों के परिवारों के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े नामों को न्योता भेजा गया है, जिनमें डायरेक्टर करण जौहर, शाहिद कपूर, कटरीना और विकी कौशल, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी शामिल हैं। शादी में सलमान खान के भी आने की उम्मीद है। कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी शादी के बारे में कुछ भी अनाउंस नहीं किया है।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)