Kiara Advani, Sidharth Malhotra: शादी के बाद बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया है। दोनों ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर शेयर की है। जिसको देखने के बाद फैंस की जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा के चाहने वालों ने दोनों की रोमांटिक तस्वीरों पर कमेंट कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं।
‘कुछ जीत, कुछ हार…’ Bollywood सितारों ने भारतीय टीम पर बरसाया प्यार
Kiara Advani ने शेयर की तस्वीर
बता दें कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी को बांहों में कसकर पकड़े दिखाई दे रहे हैं और उनके गालों पर किस करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी और रेड हार्ट इमोजी शेयर की है। कियारा की इस तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आनी शुरू हो गई। दोनों के फैन्स कियारा और सिद्धार्थ की इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। तस्वीर सामने आते ही वायरल होने लगी हैं। Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!वायरल हुई Kiara Advani और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर
सिर्फ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी दोनों की तस्वीर पर कमेंट कर रहे हैं। फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया है। अगर हम बात करें कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक की तो सिद्धार्थ मल्होत्रा काले रंग की शर्ट और रेड कलर की पैंट में नजर आए तो वहीं कियारा ने रेड कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ ही कियारा ने सिर पर क्यूट सा हेयरबैंड लगाया हुआ है। जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।बता दें कि, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल 7 फरवरी को एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी। दोनों की शादी राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में काफी धूमधाम से हुई थी। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने भी एंट्री की थी। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)View this post on Instagram