देश फीचर्ड क्राइम

मेहमान बनकर आए बदमाशों ने गोली व धारदार हथियार से की किसान की हत्या

The miscreants killed the farmer with bullets and sharp weapons
khunti-murder खूंटी : खूंटी थाना क्षेत्र के (Khunti) सारिदकेल गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने नारायण सिंह मुंडा की गोली मारकर और धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार नारायण सिंह मुंडा बुधवार की रात अपने आवास में सोये हुए थे। देर रात चार अपराधियों ने खुद को नारायण सिंह मुंडा का मेहमान बताकर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही नारायण ने दरवाजा खोला, अपराधियों ने उसे दो गोली मार दी, जिससे वह गिर गया। बाद में अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर जब तक नारायण सिंह मुंडा के परिजन बाहर आए, तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग चुके थे। बताया गया कि घटना के बाद परिजन नारायण सिंह मुंडा को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वृद्ध किसान नारायण सिंह मुंडा की हत्या की पुष्टि खूंटी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने की है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि देर रात कुछ लोग नारायण सिंह मुंडा के घर पहुंचे और उन्हें गोली मार दी। गुरुवार को जब मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो खूंटी (Khunti) थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकू यादव सारिदकेल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीपीओ ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। यह भी पढ़ें-Ranchi: रांची में एंफीबियस एक्सकेवेटर मशीन से हुई तालाब की सफाई

ग्रामीणों ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

वृद्ध किसान नारायण सिंह मुंडा की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो ग्राम सभा के लोग खूंटी-तमाड़ सड़क को जाम कर देंगे। सारीदाकेल गांव के लोग गुरुवार की सुबह खूंटी थाना पहुंचे और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)