फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

Congress President: खड़गे या थरूर ? कांग्रेस को आज मिलेगा नया अध्यक्ष, मतगणना जारी

Mallikarjun-Kharge-Shashi-Tharoor

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी में 24 साल के बाद आज गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति पार्टी की कमान संभालने जा रहा है। अध्यक्ष पद पर के लिए हुए चुनाव के बाद आज वोटों की गिनती जारी है और दोनों उम्मीदवारों - मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के समर्थक जुटने लगे हैं। हालांकि मतगणना के नतीजे शाम तक आने की उम्मीद है। मतगणना के दौरान दोनों उम्मीदवारों की तरफ से 5-5 एजेंट निगरानी में लगे है, जबकि दोनों पक्षों से 2 एजेंट रिजर्व में रखे गए हैं।

ये भी पढ़ें..चॉकलेट का लालच देकर 4 साल की मासूम के साथ यौन उत्पीड़न, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार

कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने सोमवार को बताया था कि कि चुनाव में करीब 96 प्रतिशत मतदान हुआ था। सोमवार को हुए मतदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और कई वरिष्ठ नेताओं सहित निर्वाचक मंडल के 9497 सदस्यों ने वोट डाला था। बता दें कि सोमवार को देशभर में कांग्रेस के 9 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में वोट डाला था। देशभर से सभी बैलट बॉक्स दिल्ली मंगाया गया था। सभी बैलट बॉक्स को स्ट्रॉन्ग रूम पहुंचाया गया।

अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार हुआ चुनाव

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में अब तक अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ 6 बार चुनाव हुए हैं। इसके पहले 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे और अब 22 वर्षों के बाद चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता कांग्रेस पार्टी की कमान संभालेगा।

आजादी के बाद 1950 में पहली बार हुआ था चुनाव

1939 में जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ था, तब महात्मा गांधी के उम्मीदवार पी सीतारमैया नेताजी सुभाष चंद्र बोस से हार गए थे। फिर आजादी के बाद पहली बार 1950 में पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए चुनाव हुआ। तब पुरुषोत्तम दास टंडन और आचार्य कृपलानी का आमना-सामना हुआ। इस चुनाव में सरदार वल्लभभाई पटेल के खास माने जाने वाले टंडन ने तत्कालीन पीएम जवाहरलाल नेहरू की पसंद को पछाड़ दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)