नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने का मामला सामने आया है। पुलिस ने नारा हटा दिया है और इस मामले में केस दर्ज किया है। भारत के खिलाफ कनाडा में सक्रिय खालिस्तान समर्थक और आतंकवादी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए देश की राजधानी दिल्ली की दीवारों को भी निशाना बना रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इसी कड़ी में इस बार उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में युधिष्ठिर सेतु फ्लाईओवर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे मिले। जब इस मामले की जानकारी पुलिस को मिली तो उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और स्प्रे पेंट से नारे को मिटा दिया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में एक गाड़ी भी नजर आई है, जिसमें दो-तीन संदिग्ध नजर आ रहे हैं। फिलहाल गाड़ी का नंबर पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी जांच रही है। उत्तरी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ने इसकी पुष्टि करते हुए गुरुवार को बताया कि सीलमपुर से कश्मीरी गेट आने वाले युधिष्ठिर सेतु फ्लाईओवर की दीवार पर खालिस्तानी समर्थकों ने नारे लिखे थे। दिल्ली पुलिस को नारे के बारे में 27 सितंबर को जानकारी मिली। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर तुरंत सफेद पेंट से नारा मिटा दिया और संदिग्धों की तलाश के लिए लगातार कार्रवाई शुरू कर दी।
https://youtu.be/Rsht_dhadrM?si=1bYGUWl-XeMFDcLO
यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा गिरफ्तार, 8 साल पुराने केस में घर से उठा ले गई पुलिस
इससे पहले भी लिखे जा चुके हैं स्लोगन
गौरतलब है कि इससे पहले भी 27 अगस्त को खालिस्तानी समर्थकों ने दिल्ली के कई अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर स्प्रे पेंट से नारे लिखे थे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था। वह नारा पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार, उद्योग नगर, मादीपुर, शिवाजी पार्क और महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर लिखा गया था। उधर, कनाडा स्थित सिख फॉर जस्टिस प्रमुख और खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी एक वीडियो जारी कर दिल्ली में खालिस्तानी नारे लिखे जाने की बात कही है। उसने वर्ल्ड कप मैच के दौरान हमले की धमकी भी दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)