KGF star Yash: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सुपरस्टार अभिनेता यश ने 8 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इस दौरान अभिनेता को कई लोगों ने अपने-अपने अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है और कई फैंस ने दिल खोलकर इस जश्न को मनाया। लेकिन अब इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि यश के जन्मदिन के मौके पर अभिनेता का पोस्टर लगाते समय उनके तीन फैंस की मौत हो गई। खबरों में बताया जा रहा है कि तीन फैंस की मौत करंट लगने से हुई थी।
मृतक के परिवारवालों से मिले अभिनेता
इस खबर के सामने आने के बाद तीनों युवकों के परिवार में मातम छा गया, तो वहीं अभिनेता यश युवकों के परिवारवालों से मिलने पहुंचे। यश की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमे देखा जा सकता है कि अभिनेता उनके परिवार से मिलते हैं और संत्वना देते हैं।#Yash cancelled his birthday party and meetings and went to meet his deceased fan's family.?#YashBirthday#Yashfans#YashBoss#reallifehero ❤️? pic.twitter.com/DpRMd6HEMU
— Sumit Sing (@Singsumit001) January 9, 2024
पोस्टर लगाते समय हुई मौत
ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, केजीएफ स्टार यश के जन्मदिन के खास मौके पर उनके चाहने वाले पोस्टर लगा रहे थे, इस दौरान फैंस को करंट लग गया और इससे तीनों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी जैसे ही अभिनेता यश को लगी वैसे ही वो उनके परिवार वालों से मिलने पहुंच गए। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हे। इन तस्वीरों और वीडियो को देखने के बाद फैंस अभिनेता की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।Asian Games 2023: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम, हांगकांग को दी करारी शिकस्त अगर हम बात करें यश के काम की तो वो इन दिनों कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। जिसमे उनकी 19वीं फिल्म टॉक्सिक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का ऐलान पिछले साल ही मेकर्स ने अधिकारिक तौर पर किया है। उनकी पिछली रिलीज फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 थी, उनकी इन दोनों फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छी कमाई की थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)Nammuralli nadadiro gatane??#Yash #Toxic pic.twitter.com/tmZfjWsUmX
— S A T H Y A (@DINCHAK_DHARMA) January 8, 2024