उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

जातिगत जनगणना के समर्थन में उतरे केशव प्रसाद मौर्य, बोले- मैं इसका विरोधी नहीं, लेकिन...

keshav prasad maurya
keshav-prasad-maury लखनऊः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने गुरुवार को जातीय जनगणना के पक्ष में बयान देकर सभी को चौंका दिया। जातीय जनगणना के मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम जातीय जनगणना के खिलाफ नहीं हैं। मेरे बड़े नेता भी जातीय जनगणना कराना चाहते हैं। यह राज्य का नहीं बल्कि केंद्र का विषय है।

समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने पिछड़ों के साथ न्याय नहीं किया। सत्ता में रहते हुए उन्होंने अति पिछड़ों को दबाने का काम किया। भाजपा सरकार में जाति के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। हर जाति और समुदाय का सम्मान किया जाता है। तीर्थ स्थलों का विकास हो रहा है। धार्मिक दृष्टि से प्रदेश में पर्यटन बढ़ रहा है। यह राज्य की जनता की भावनाओं के खिलाफ है। ये भी पढ़ें..Telangana Election Voting: तेलंगाना में सुबह 11 बजे तक 20.64 % मतदान, जनगांव में BRS-BJP कार्यकर्ता भिड़े शिवपाल बोले-बीजेपी के लोग सिर्फ जनता को धोखा देते हैं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग सिर्फ जनता को धोखा देने का काम करते हैं। सपा पूरी तरह से जातीय जनगणना के पक्ष में है। पिछड़ों को जो आरक्षण मिलना चाहिए था वह अभी तक नहीं मिला है। ये लोग देना भी नहीं चाहते। हम हर मौके पर यह मांग उठाते हैं।' हम सड़क से लेकर सदन तक जाति जनगणना की मांग उठाएंगे। सपा के नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग के खिलाफ काम कर रही है। नेता सदन और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब सपा सत्ता में थी तो उसने कभी जातीय जनगणना की सुध नहीं ली। कई चुनावों में जनता ने उन्हें नकार दिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)