देश फीचर्ड

सबरीमाला मंदिर में भक्तों को धक्का देने वाले गार्ड को केरल हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

ISRO espionage case Kerala High Court  CBI shock  bail on 6th

तिरुवनंतपुरमः केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को सबरीमाला मंदिर के एक गार्ड को फटकार लगाई, जो शनिवार को भगवान के सामने प्रार्थना कर रहे भक्तों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए पकड़ा गया था। त्रावणकोर देवासम बोर्ड से जुड़े गार्ड अरुण कुमार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कुछ वकीलों ने इस मुद्दे को उठाया।

ये भी पढ़ें..माइक्रोसॉफ्ट ने इंसाइडर्स के लिए नया विंडोज 11 प्रीव्यू बिल्ड किया जारी

केरल उच्च न्यायालय की देवासम पीठ ने नाराजगी जताते हुए पूछा कि यह शख्स कौन है और तीर्थयात्रियों के शरीर को छूने का उसे क्या अधिकार है। जब राज्य सरकार के वकील ने तर्क दिया कि यह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए की गई कार्रवाई है, तो अदालत ने कहा कि भीड़ नियंत्रण के कई वैज्ञानिक तरीके हैं और यह पुलिस का कर्तव्य है।

अदालत ने टीडीबी के शीर्ष अधिकारी और अरुण कुमार को भी मामले में एक पक्ष के रूप में शामिल करने के लिए कहा। केरल हाईकोर्ट ने मामले को अगले मंगलवार के लिए स्थगित कर दिया है। अरुण कुमार की पहचान अब टीडीबी से जुड़े सीपीआई-एम के एक ट्रेड यूनियन नेता के रूप में की गई है और वह राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी के करीबी सहयोगी है।

गौरतलब है कि केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में भीड़ को मैनेज करना हमेशा एक चुनौती रहा है। यहां हमेशा ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। ऐसे में अब केरल हाई कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर निर्देश जारी किए हैं। वहीं, पठानमथिट्टा जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी तीर्थयात्रियों के दर्शन सहज हों।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)