
तिरुवनंतपुरमः केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट ने पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रविवार देर रात एयरपोर्ट के बाहर 19 साल की एक लड़की को तब हिरासत में ले लिया गया जब पता चला कि वह अपने अंडरवियर में छिपाकर एक करोड़ से ज्यादा रुपये का सोना ले जा रही है। मिली सूचना के आधार पर मलप्पुरम के पुलिस आधिकारी सुचित दास और उनकी टीम नेहवाईअड्डे पर सफलतापूर्वक सीमा शुल्क निकासी के बाद लड़की को हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें..Year Ender 2022: साल 2022 में इन बाॅलीवुड सेलेब्स के घर आयीं खुशियां, ये फेमस कपल्स बने माॅम-डैड
बाद में जांच के दौरान उसके अंडरगारमेंट से जुड़े तीन पैकेट में एक करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य का 1,884 ग्राम सोना छुपा कर रखा गया था। यह देख मौके पर मौजूद अफसरों को के भी होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि कासरगोड की रहने वाली लड़की शाहला दुबई से कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची थी। कस्टम जांच के बाद लड़की को एयरपोर्ट के बाहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि भारत में सोने की तस्करी नई बात नहीं है लेकिन नई बात ये है कि ये अब भी बदस्तूर जारी है। भारत में सोने की तस्करी इतने बड़े पैमाने पर कि आप हैरान हो सकते हैं। भारतीय कस्टम विभाग ने साल 2022 में अब तक करोड़ों का सोना पकड़ चुकी है। जो पिछले साल के इसी समय के हिसाब से कई गुना ज़्यादा है। यही नहीं, इस साल के अंत तक तस्करी के और ज़ोर पकड़ने की भी आशंका है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)