तिरुवनंतपुरमः NIA और ईडी द्वारा देश भर की गई छापेमारी से नाराज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ( PFI) के समर्थकों ने शुक्रवार को 'केरल बंद' का आह्वान किया है। इस बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने भाजपा दफ्तर सहित कई जगह तोड़फोड़ की है। 'केरल बंद' का सबसे ज्यादा असर राज्य के मुस्लिम गढ़ इलाकों में देखा गया। कई जगहों पर, कार्यकर्ताओं ने जबरन लोगों की दुकानें बंद करवायी।
ये भी पढ़ें..बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की बिगड़ी तबियत, एयर एंबुलेंस से पटना से दिल्ली रेफर
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा गुरुवार तड़के संयुक्त अभियान के तहत उनके नेतृत्व के शीर्ष अधिकारियों समेत 19 PFI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। केरल पुलिस के व्यापक इंतजाम और सख्त कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और कई जगहों पर पथराव आगजनी किया। राज्य के स्वामित्व वाले केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की कई बसों पर पत्थरों से हमला किया। संपत्ति के नुकसान के अलावा, केएसआरटीसी स्टाफ के कुछ सदस्यों को हिंसक घटनाओं में चोटें आई हैं।
निजों वाहनों को भी नहीं बख्शा
इतना ही नहीं पीएफआई कार्यकर्ताओं ने निजी वाहनों को भी नहीं बख्शा और उसमें भी तोड़फोड़ की। कोल्लम में, संदिग्ध पीएफआई कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहनों से दो ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। कोवलम में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर भी अधिकांश दुकानें बंद रहीं। हालांकि कोट्टायम जिले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)