प्रदेश फीचर्ड राजस्थान राजनीति

केजरीवाल बोले- जब आपके दिल्ली-पंजाब के रिश्तेदार अगर कह दें कि खुश हैं तभी वोट देना

kejriwal
kejriwal-held-rally-in-rajasthan अलवर: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि मैं इंजीनियर हूं, काम करना जानता हूं, राजनीति नहीं। पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। यह एक छोटी सी पार्टी है। इसे दस साल पहले बनाया गया था। दस साल में दो राज्यों में सरकारें हैं। इन राज्यों में आपके रिश्तेदार होंगे। अगर दिल्ली-पंजाब के लोग कहें कि वे खुश हैं तो वोट दें, अन्यथा वोट न दें।

अस्पताल और स्कूल बनाने का किया वादा

केजरीवाल मंगलवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए राजस्थान आये थे। उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो और सार्वजनिक बैठकें कीं। दोनों नेताओं ने अलवर के थानागाजी और सीकर के नीमकाथाना में आप प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की। अरविंद केजरीवाल दोपहर करीब 2 बजे पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ हेलीकॉप्टर से अलवर के थानागाजी पहुंचे। यहां रोड शो के दौरान केजरीवाल ने बाबा भृर्तहरि के जयकारे लगवाए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने दिल्ली-पंजाब में बिजली मुफ्त कर दी है। दिल्ली में 24 घंटे बिजली है। दिल्ली में बेहतरीन स्कूल बनाए गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं थानागाजी में आपका वोट लेने नहीं आया हूं, मैं ये कहने आया हूं कि मुझे एक मौका दीजिए। मैं आपके बच्चों का भविष्य बनाऊंगा। किसी भी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल नहीं बनवाये। हमने दिल्ली में 5 रुपये की गोली से लेकर 50 लाख रुपये तक का ऑपरेशन मुफ्त कर दिया है। मैं कोई नेता नहीं हूं, पढ़ा-लिखा आदमी हूं। हम काम करना जानते हैं, राजनीति या भ्रष्टाचार नहीं। अगर आप भ्रष्टाचार चाहते हैं तो दूसरी पार्टियों को वोट दें।

लोगों के दिलों पर राज करती है ‘आप’

उन्होंने कहा कि कैलाश मीना थानागाजी से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। दो नंबर के बटन को इतना दबाना कि बटन खराब हो जाए। थानागाजी में बस स्टैंड, गर्ल्स कॉलेज और मार्केट बनाया जाना है। वे इसे जरूर बनवायेंगे। आप वोट देंगे तो हम बहुत काम करा देंगे। थानागाजी (अलवर) में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज थानागाजी पहुंचकर मुझे ऐसा नहीं लग रहा है कि मैं राजस्थान में हूं। ऐसा लग रहा है जैसे मैं संगरूर (पंजाब) में हूं। यह माहौल संगरूर में है। ये जुनून हमने दिल्ली और पंजाब में देखा है। केजरीवाल ने एक ऐसी पार्टी शुरू की, जो हर घर और लोगों के दिल में घुस गई। मान ने कहा कि हमने राजा-महाराजाओं से काम छीना। आपके बेटे-बेटियां भी विधायक और चेयरमैन बनेंगे। यह देश किसी के बाप की जागीर नहीं है। यह एक सौ चालीस करोड़ लोगों का है। उन्होंने हर मुद्दे पर देश को लूटा। शहीदों के कफन से भी पैसे लिये गये। कुछ छोड़ जाओ। मान ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। मान ने कहा कि मैंने संसद में कहा था कि पंद्रह लाख लिखूं तो कलम सूख जाती है, कालाधन लिखूं तो कलम रुक जाती है। मुझे संदेह है कि पीएम मोदी को चाय बनाना भी आता है या नहीं। यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने सीएम गहलोत पर बोला हमला, कहा- दंगों के आरोपितों को… प्रत्याशी कैलाश मीना ने कहा कि मैं आपके सम्मान में जीत सुनिश्चित करूंगा। थानागाजी की विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोपहर में हेलीकॉप्टर से अलवर के थानागाजी स्थित एक निजी स्कूल स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। दोपहर 2।30 बजे उन्होंने थानागाजी सरकारी अस्पताल से लेकर प्रतापगढ़ चौराहे तक रोड शो किया। इसके बाद नेताओं ने रथ से ही जनसभा को संबोधित किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)