ब्रेकिंग न्यूज़ दिल्ली राजनीति

पूरी तरह स्वस्थ हैं केजरीवाल.. आतिशी के दावे को तिहाड़ जेल प्रशासन ने किया खारिज

blog_image_660d4ed08ee25

Kejriwal Health, नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य ( Kejriwal Health ) को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी किया है। दरअसल आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने केजरीवाल के 'वेट लॉस' का दावा किया था। जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनका वजन भी 65 किलो स्थीर है। 

आतिशी ने लगाए थे ये आरोप

बता दें कि आतिशी ने दावा किया था कि जब से मुख्यमंत्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है, तब से उनका स्वास्थ्य और वजन लगातार गिर रहा है। अब तक उनका वजन 4.5 किलो कम हो गया है। भाजपा सीएम केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। आतिशी ने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ हुआ तो पूरा देश ही नहीं बल्कि भगवान भी उन्हें माफ नहीं करेंगे। जेल प्रशासन का कहना है कि केजरीवाल का शुगर लेवल कम था। उनके शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव के कारण वह तिहाड़ जेल के डॉक्टरों की निगरानी में थे।

ये भी पढ़ें..Sanjay Singh: संजय सिंह को बड़ी राहत, AAP सांसद को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

जेल प्रशासन ने आतिशी के दावे को किया खारिज

वहीं जेल प्रशासन ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन  ने  कहा कि जब वह जेल उनके सभी स्वास्थ्य मानकों की जांच की गयी। उन्हें घर का बना खाना दिया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य मानक ठीक हैं। उनका वजन भी 65 किलो पर स्थिर है। बता दें कि केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। फिलहाल उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)