नई दिल्लीः उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को प्रेस-वार्ता कर कहा कि केजरीवाल सरकार का बिजनेस ब्लॉस्टर्स कार्यक्रम दिल्ली के साथ-साथ पूरे देश में सुपरहिट हो गया है। बिजनेस ब्लॉस्टर्स कार्यक्रम की मदद से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भविष्य की कंपनियों के सीईओ तैयार हो रहे है। उन्होंने देशभर के इन्वेस्टर्स को निमंत्रित करते हुए इन बच्चों के स्टार्ट-अप्स में निवेश करने और उनका हौसला बढ़ाने की अपील की। दिल्ली सरकार के बडिंग एंत्रप्रेन्योरर्स के बिजनेस विचार से इन्वेस्टर्स इतने प्रभावित हुए है कि अबतक इन विचारों को 12 करोड़ रूपये से अधिक का सपोर्ट ऑफर किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की मदद से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चे अब जॉब सीकर्स नहीं बल्कि जॉब प्रोवाइडर्स बनने लगे है और उनका माइंडसेट बदलने लगा है और इन्ही बच्चों में से भविष्य के बड़े उद्योगपति तैयार होंगे जो फेसबुक,गूगल जैसी कंपनियां बनायेंगे।
ये भी पढ़ें..बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह की स्वर्णिम आभा देख भक्त हुए निहाल, पीएम मोदी ने भी की सराहना
पांच मार्च को होने वाले ‘बिजनेस ब्लास्टर्स इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो’ के बाबत सिसोदिया ने इन्वेस्टर्स को आमंत्रित करते हुए कहा कि जो इन्वेस्टर्स नए विचार में इन्वेस्ट करना चाहते है वो एक्सपो में आए और देखे कि भविष्य के टाटा,बिरला,इनफोसिस, फेसबुक, टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक कहां से शुरुआत कर रहे है। साथ ही इनके बिजनेस विचार में इन्वेस्ट कर उनका हौसला बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि जो इनवेस्टमेंट नहीं भी करना चाहते वो लोग भी इस एक्सपो में आकर देखे कि कैसे सरकारी स्कूलों के 11वीं-12वीं के बच्चों को एक मौका देने भर से वो जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बन रहे और देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए तैयार है।
आगे सिसोदिया ने कहा कि बिजनेस ब्लास्टरर्स कार्यक्रम विश्व के सबसे बड़े स्टार्टअप प्रोग्राम में से एक है। जहां दिल्ली सरकार के स्कूलों के तीन लाख से अधिक बच्चों ने 51,000 टीम्स बनाई और उन्हें 60 करोड़ रूपये की सीडमनी दी गई और इनमें से ज्यादातर टीम्स ने प्रॉफिट कमाया और जिस टीम ने प्रॉफिट नहीं भी कमाया तो उनमे एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट का विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले पड़ाव में स्कूल,जोनल,डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इन 51,000 टीम्स में से विभिन्न एक्सपर्ट्स की मदद से 100 टीम्स का चयन किया गया। इसके साथ ही एक्सपो के 100 टीम का चयन किया गया है। इन सभी टीम्स को सरकार द्वारा बिज़नेस कोच भी उपलब्ध करवाए गए जिन्होंने बच्चों को ट्रेनिंग देने और उनका प्रोफेशनल डेवलपमेंट करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक्सपो में शामिल बच्चों को को दिल्ली सरकार के टॉप विश्वविद्यालय जैसे, एनएसयूटी, डीएसईयू, डीटीयू, आदि में बीबीए प्रोग्राम में सीधे दाखिला मिलेगा।
सिसोदिया ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी की इतनी बड़ी समस्या है कि 8वीं पास एलिजिबिलिटी की कोई एक नौकरी निकलती है तो उसके लिए हज़ारों लोग आवेदन करते है जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी किए हुए लोग भी शामिल होते है। इसे देख कर महसूस किया गया कि पढ़ाने के तरीके में कोई कमी है और सबसे बड़ी कमी एंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट की कमी है। इसे देखते हुए हमने सर्वे और स्टडी की और बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम की शुरुआत की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)