फीचर्ड आस्था

Apara Ekadashi 2023: अपरा एकादशी के दिन इन बातों का रखें ध्यान, होगी अक्षय पुण्य की प्राप्ति

apara-ekadashi
apara-ekadashi नई दिल्लीः ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस साल अपरा एकादशी 15 मई 2023 (सोमवार) को पड़ रही है। इस दिन भगवान श्रीहरि और माता लक्ष्मी की आराधना करने का विधान है। हर माह दो एकादशी तिथि पड़ती है। इनमें से एक कृष्ण और दूसरी शुक्ल पक्ष में पड़ती है। अपरा एकादशी के दिन व्रत कर पूजा-पाठ और दान करने से जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है और सुख-समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है। अपरा एकादशी के दिन व्रत करने के जीवन में सफलता और अक्षय पुण्य हासिल होता है। अपरा एकादशी के दिन व्रत करने वाले साध को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए। अपरा एकादशी के दिन जरूर रखें इन बातों का ध्यान
  • हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत के दिन साधक को पूजा पाठ के दौरान भगवत गीता का पाठक जरूर करना चाहिए। भगवत गीता का पाठ करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • एकादशी व्रत के दिन भक्त को गाय और अन्न का दान करना चाहिए। ऐसा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। यदि आप गाय का दान करने की स्थिति में नहीं है तो गौशाला में धन का दान अवश्य करें।
यह भी पढ़ेंः-Vastu Shastra: वास्तु दोष दूर करने को अपनाएं ये उपाय, खत्म होंगी घर और ऑफिस की एक-एक समस्याएं
  • ज्येष्ठ माह में गर्मी चरम पर होती है। ऐसे में एकादशी व्रत करने वाले भक्त को इस दिन लोगों को जल या छाते का दान जरूर करना चाहिए। साथ ही राहगीरों के लिए इस दिन प्याऊ की व्यवस्था करना शुभ होता है। ऐसा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
  • एकादशी व्रत करने से भगवान श्रीहरि विष्णु अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं और उसके जीवन की सभी बाधाओं को दूर करते है। साथ ही इस व्रत के करने से आरोग्यता की प्राप्ति भी होती है। इस दिन भगवान की विधि-विधान से पूजा के साथ ही किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल जरूर करें।
  • एकादशी व्रत रखने वाले को मन में गलत विचार, किसी को धोखा देना, अपशब्द बोलना या फिर झूठ बोलने जैसे पाप बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए। भगवान में आस्था रखें और ईमानदारी से अपने कार्य को करते रहें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)