Kedarnath Yatra 2024: केदारनाथ धाम कपाटोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें, स्थानीय शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से भगवान केदारनाथ की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली प्रथम पड़ाव के लिए सोमवार यानी 6 मई की सुबह गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान हुई। वहीं द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली विद्वान आचार्यों की वेद ऋचाओं, हजारों श्रद्धालुओं की जयकारों, महिलाओं के मंगल गीतों व आर्मी की बैंड धुनों के साथ कैलाश के लिए रवाना हुई। डोली प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी।
8 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का धाम
बता दें, पंचकेदार ओंकारेश्वर मंदिर को दानीदाताओं के सहयोग से बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भव्य रूप से फूलों से सजाया। केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गये है। जानकारी देते हुए BKTC के कार्याधिकारी RC तिवारी ने बताया कि, विशेष पूजा-अर्चना व शृंगार के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना हुई।
ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज