मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki jan) की रिलीज का आज तीसरा दिन है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है। फिल्म को रिलीज के पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। सभी को उम्मीद थी कि फिल्म रिलीज के दिन अच्छी कमाई करेगी। हालांकि पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े कम थे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन (Box Office Collection) में बड़ा उछाल देखने को मिला है। ऐसे में फैंस की उम्मीदें बढ़ा गई हैं।
‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki jan) फिल्म ने दूसरे दिन अच्छी कमाई की है। वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki jan) ने रिलीज के दूसरे दिन यानी ईद पर 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म को ईद के मौके पर फैंस ने खूब प्यार दिया है। फिल्म ने दो दिनों में करीब 40 करोड़ कमा लिए हैं। सबकी निगाहें अब रविवार के आंकड़ों पर टिकी हैं।
ये भी पढ़ें..साॅन्ग ‘Billi Billi’ पर थिएटर में Rakhi Sawant ने जमकर लगाए...
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki jan) ने पहले दिन करीब 15 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म वर्ल्ड वाइड 5700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ईद का त्योहार सलमान की फिल्म के लिए एक बड़ा फैक्टर माना जाता है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह नजर आए हैं। तो वहीं दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का भी फिल्म में एक छोटा सा रोल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
मनोरंजन