फीचर्ड मनोरंजन

KBC 13: दीवाली स्पेशल एपिसोड में नजर आएगी 'सूर्यवंशी' की टीम, सेट पर जमकर होगी मस्ती

Akshay, Katrina, Rohit Shetty on Diwali special episode of 'KBC 13'.

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (KBC) के 'शानदार शुक्रवार' दिवाली स्पेशल एपिसोड में नजर आएंगे। दीपावली का हफ्ता शुरू होने के साथ ही पूरे सेट को 'दीयों' और 'रंगोली' से सजाया जाएगा। तीनों मेहमान हॉटसीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे। इसके अलावा वे उनके साथ कुछ दिलचस्प बातचीत भी करेंगे।

ये भी पढ़ें..धनतेरस पर जमकर होगी धन वर्षा, सात हजार करोड़ रुपये के सर्राफा कारोबार का अनुमान

प्रोमो वीडियो आया सामने

वीडियो में कैटरीना को 'सूर्यवंशी' के सेट की सफाई करते हुए अमिताभ और कैटरीना के 'टिप टिप बरसा पानी' गाने पर थिरकते हुए, दर्शकों को शो में खूब मस्ती देखने को मिलेगी। इसके साथ ही अक्षय फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले के अपने सफर को शेयर करेंगे और फिल्म 'याराना' के गाने 'सारा जमाना' पर डांस करेंगे। केबीसी के प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि कटरीना कैफ अमिताभ के डायलॉग को बोलती नजर आ रही हैं। दरअसल, एक्ट्रेस अमिताभ के अग्निपथ फिल्म के डायलॉग को बोल रही हैं। कटरीना की आवाज में अपने डायलॉग को सुनकर अमिताभ काफी ज्यादा खुश होते हैं।

दूसरी ओर, रोहित शेट्टी अमिताभ से अनुरोध करते हुए दिखाई देंगे कि वह रोहित की मां के लिए लिखे एक ब्लॉग पर हस्ताक्षर करें और मेजबान के साथ अपने पिता के संबंधों के बारे में कुछ अज्ञात तथ्यों का खुलासा करें। बता दें कि 'केबीसी 13' के 'शानदार शुक्रवार' का दिवाली स्पेशल एपिसोड 5 नवंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)