मनोरंजन

'उड़ान' सीरियल से पॉपुलर हुई कविता चौधरी का निधन

Kavita Chaudhary passesaway
मुंबई: 67 साल की उम्र में टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर कविता चौधरी (Kavita Choudhary) ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें, कविता ने 'उड़ान' में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बताया जा रहा है कि, एक्ट्रेस का निधन हार्टअटैक से हुआ है।

'उड़ान' सीरियल में निभाया था IPS अफसर का रोल

एक्ट्रेस 'उड़ान' सीरियल में IPS अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हुई थीं। 'उड़ान' सीरियल उनकी बड़ी बहन कंचन चौधरी के जीवन पर आधारित था। कंचन चौधरी किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थीं।  'उड़ान' शो के बाद कविता महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं। ये भी पढ़ें...एआर रहमान ने किया एआई का इस्तेमाल, दर्शकों ने जताई नाराजगी

अमृतसर में किया गया अंतिम संस्कार

शुक्रवार को अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार किया गया। कविता चौधरी को उनके भाई कपिल चौधरी ने मुखाग्नि दी। परिजनों के अनुसार कविता चौधरी का अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बीती रात उनकी मौत हो गई। करीब साढ़े तीन दशक पहले दूरदर्शन पर एक सीरियल 'उड़ान' प्रसारित हुआ था। इसकी कहानी असली थी और सेट भी। इस सीरियल को कविता चौधरी ने अपनी बहन आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्या से प्रभावित होकर बनाया था। उनकी बहन कंचन देश की दूसरी महिला आईपीएस अधिकारी थीं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)