Katrina Kaif Deepfake Photo, मुंबई: साउथ मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ Deepfake के चंगुल में फंस गई हैं। दरअसल डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी ने उनकी आने वाली फिल्म 'टाइगर 3' के 'टॉवल सीन' में उन्हें तौलिए की जगह अश्लील कपड़े पहना दिए हैं। अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना डीपफेक फोटो का शिकार हुईं थी। उनके मॉर्फ्ड वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है।
कैटरीना की वल्गर तस्वीर हुई वारयल
दरअसल 'टाइगर 3' के 'टॉवल सीन' से कैटरीना कैफ की जो डीपफेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें कैटरीना सफेद डीप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसमें उनके क्लीवेज काफी गहराई तक नजर आ रहे हैं। वहीं कैटरीना ने जो फोटो पोस्ट की है उसमें उन्होंने टॉवल पहना हुआ है जिसमें उनकी नेकलाइन पूरी तरह से ढकी हुई है और ये बिल्कुल भी वल्गर नहीं लग रहा है। ये भी पढ़ें..Sara Ali Khan: सारा अली खान ने सिर्फ 2 हफ्ते में घटाया बेली फैट, दिखाया अपना ट्रांसफॉर्मेशनकैटरीना कैफ के टॉवल सीन के दिवाने हुए लोग
बता दें कि हाल ही रिलीज हुए 'टाइगर 3' के ट्रेलर में दर्शकों को कैटरीना कैफ का टॉवल सीन काफी पसंद आ रहा है। इस सीन में कैटरीना बेहद शानदार एक्शन मोड में दिख रही हैं। उन्होंने बड़े आराम से तौलिया पहनकर फाइट नजर आ रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर टॉवल फाइट सीन के शूट के पीछे की एक फोटो पोस्ट की थी, जिसे अब मॉर्फ कर दिया गया है।Being a true Kattar #ShahRukhKhan fan, I have decided that I will never ever spend a single penny on #SalmanKhan’s films! #Dunki is releasing, save money, and buy more tickets. I WILL NOT WASTE MONEY ON SALMAN KHAN
— काली? (@SRKsVampire_) November 6, 2023