Katihar Road Accident: बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोंदवारा चौक के पास सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा समेत आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझाने में जुट गयी।
9 लोग सवार थे ऑटो में
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोंदवारा चौक के पास हुआ। मृतकों में सीटू सिंह (32) शंभू मंडल (34) शामिल हैं। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी मदरौनी (नवगछिया) के रहने वाले हैं। सभी घायलों को कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां शुरूआती उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। ऑटो में करीब नौ लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें-स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबे 5 लोगों की मौत, गोताखोरों ने शवों को निकाला बाहर