कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मानसून (Monsoon) की पहली बारिश ने जिला प्रशासन और नगर निगल की पोल खोलकर रख दी है। महज एक घंटे तक हुई भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। शहर के सभी वार्डों की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयीं और लोगों के घरों में पानी घुस गया।
पिछले एक सप्ताह से कठुआ में उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा था, उमस भरी गर्मी से हर कोई परेशान था। हर कोई इंद्रदेव से बारिश के लिए प्रार्थना करता नजर आया। लेकिन रविवार सुबह से अचानक कठुआ जिले में घने बादलों ने घेर लिया। दोपहर करीब दो बजे इतनी तेज बारिश हुई कि पूरा शहर पानी में डूब गया। शहर के मुख्य शहीदी चौक, मुखर्जी चौक, पारलीबुंड, मुख्य बाजार समेत सभी वार्डों में जलजमाव हो गया। इसी तरह कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चक राम सिंह गोविंदसर में भी मोहल्लों में पानी भर गया. जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें..Monsoon in Himachal: भूस्खलन में 124 सड़कें बंद, 3 लोग समेत 35 बकरियां बहीं
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं. उधर, बारिश के कारण नेशनल हाईवे पर पानी की निकासी नहीं होने से पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होते ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाये गये नाले की सफाई नहीं किये जाने के कारण बारिश का सारा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हो जाता है। इस दौरान लोगों ने कहा कि नगर परिषद को बरसात का मौसम शुरू होने से पहले नालों की सफाई करानी चाहिए, ताकि बरसात के दौरान शहर में जलजमाव न हो।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड