प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

अगले साल काशी को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, जानें इसकी खासियत

international-cricket-stadium-kashi
international-cricket-stadium-kashi UP News: लखनऊः अगले साल के अंत तक काशी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल सकती है। अगर ऐसा हुआ तो इसका निर्माण रिकॉर्ड समय में हो जायेगा। तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह उत्तर प्रदेश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसका संचालन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा किया जाएगा। लंबी अवधि के पट्टे के तहत वह इसके एवज में सरकार को हर साल एक निश्चित रकम भी देगा।

अत्याधुनिक स्टेडियम की क्षमता 30 हजार

करीब 31 एकड़ के विस्तृत परिसर में बन रहे इस स्टेडियम के निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें करीब 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। काशी का यह स्टेडियम न केवल पूर्वांचल, बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार, मध्य प्रदेश (MP) और छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के कौशल को निखारने का एक उत्कृष्ट केंद्र बनेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव पहले से ही था। समस्या जमीन की थी। सितंबर 2022 से पूरी प्रक्रिया में तेजी आई। कैबिनेट द्वारा जमीन खरीद के लिए 120 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दिए जाने के बाद करीब 31 किसानों से जमीन खरीदी गई। ये भी पढ़ें..मंत्री जयवीर सिंह बोले-हर विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को किया...

यूपीसीए को सौंपी जा चुकी है जमीन

राज्य सरकार की ओर से जमीन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) को सौंपी जा चुकी है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देश की सबसे नामचीन संस्थाओं में से एक लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को इसकी कार्यदायी संस्था बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल के मुताबिक यूपी में क्रिकेट प्रतिभाओं की भरमार है। सुरेश रैना, चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव, लेग स्पिनर पीयूष चावला, फास्ट बॉलर प्रवीण कुमार, बल्लेबाज के साथ कमाल के फील्डर रहे मोहम्मद कैफ उत्तर प्रदेश से ही हैं। आईपीएल और अन्य लीगों में भी प्रदेश के कई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। काशी का स्टेडियम प्रतिभावान युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने का जरिया बनेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)