
मुंबईः सुहागिन महिलाओं के बीच करवा चौथ का त्यौहार बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। फिल्मी पर्दे पर भी इस त्यौहार को बखूबी दिखाया गया है और कई फिल्मी गीत खास इस त्यौहार पर फिल्माए गए हैं। आज हम अपने पाठकों को बता रहे हैं ऐसे ही कुछ फिल्मी गानों के बारे में जो खास करवाचैथ के त्यौहार पर फिल्माए गए हैं।
है मेरी साँसों में मेरे पिया (सैनिक)
साल 1993 में आई फिल्म सैनिक का गाना ‘है मेरी साँसों में मेरे पिया’ खास करवा चौथ के त्यौहार पर फिल्माया गया है। इस गाने को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया और आज भी यह गाना दर्शकों के बीच काफी पसंद से सुना जाता है।
घर आजा परदेसी (दिलवाले दुल्हनियां के जायेंगे)
शाहरुख खान और काजोल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मशहूर गाना घर आजा परदेसी तेरा देश बुलाये रे खास करवा चौथ पर फिल्माया गया है। फिल्म के साथ-साथ यह गाना भी दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया ।
ये भी पढ़ें..वसूली कम होने पर डीएम ने जताई नाराजगी, अवैध शराब की...
चाँद छुपा बादल में (हम दिल दे चुके सनम)
ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का हिट गाना चाँद छुपा बादल में गाने को भी करवा चौथ पर फिल्माया गया है। इस गाने को दर्शक काफी पसंद करते हैं और अक्सर करवा चैथ के मौके पर यह गीत कहीं न कहीं सुना जा सकता है।
बोले चूड़ियां बोले कंगना (कभी खुशी कभी गम)
इस गाने को भी खास करवा चैथ के मौके पर फिल्माया गया है। करवा चौथ के मौके पर इस गाने को सुनकर माहौल को और खुशनुमा बनाया जा सकता है। आज भी यह गाना न सिर्फ दर्शकों के बीच पसदं किया जाता है, बल्कि हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है। इन सब के अलावा घूंघट में चाँद होगा, आज है करवा चौथ सखी, आशिक आवारा आदि कई ऐसे गाने हैं, जिन्हें खास इस त्यौहार पर फिल्माया गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…