Kartik Aaryan: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म की जानकारी मिलते ही फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कोई गॉडफादर न होने के बावजूद कार्तिक (Kartik Aaryan) ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जो अपने आप में एक बड़ी बात है। हालांकि अब उनके चाहने वालों को उनका एक अलग अवतार देखने को मिलने वाला है।
हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के दौरान अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी पहुंचे इस दौरान अभिनेता की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू दिखाई दी। कार्यक्रम के दौरान भीड़ के चलते बैरीकेडिंग टूटने से कार्तिक आर्यन भी हैरान रह गए। अब इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
Kartik Aaryan को देख फैंस हुए क्रेज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कार्तिक आर्यन 'फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024' इवेंट में पहुंचते नजर आ रहे हैं। जैसे ही वह मंच की ओर बढ़े, उनके प्रशंसकों ने उनका उत्साहवर्धन करना शुरू कर दिया। कार्तिक आर्यन भी पहुंचे और फैंस को खुश करने के लिए उनसे हाथ मिलाया। क्या Hrithik Roshan की फिल्म Fighter का सीक्वल बनाएंगे सिद्धार्थ आनंद, डायरेक्टर ने दिया संकेतबाल बाल बचे Kartik Aaryan
हालांकि इसी बीच एक शख्स ने उनका हाथ पकड़ लिया और उस वक्त कार्तिक ने अपना हाथ छुड़ाकर वहां से भागने की कोशिश की। हालांकि, अचानक प्रशंसकों की भीड़ उनकी ओर आने लगी और उन्हें रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स टूट गए। अचानक बैरिकेड गिरने से अभिनेता कार्तिक आर्यन भी डरकर पीछे कूद गए, नहीं तो वह गंभीर रूप से घायल भी हो सकते थे। समय पर सतर्कता के चलते कार्तिक आर्यन बाल-बाल बच गए।View this post on Instagram