बेंगलुरुः कर्नाटक में शनिवार को सिद्धारमैया सरकार (Siddaramaiah cabinet) का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। जिसमें कांग्रेस नेता एचके पाटिल और कृष्णा बायरे गौड़ा सहित 24 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। एक सप्ताह पूर्व (20 मई) मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। शपथ ग्रहण समारोह कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी 24 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें..अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के बाद अब कुर्मी नेताओं ने दी ये चेतावनी
इनमें कनकगिरी से विधायक तंगदगी शिवराज संगप्पा, पांच बार के लिंगायत विधायक शरणबसप्पा दर्शनापुर, केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव, तीन बार के विधायक क्याथासंद्रा एन राजन्ना, विधायक और दलित नेता एचसी महादेवप्पा, जद (एस) के पूर्व नेता एन. चेलुवाराय स्वामी, तीन बार के मंत्री कृष्ण बायरेगौड़ा और कांग्रेस नेता शिवानंद पाटिल,एचके पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, डॉ शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, के वेंकटेश, ईश्वर खंड्रे, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, बी नागेंद्र, रहीम खान और डी सुधाकर शामिल हैं।
हालांकि अभी तक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है। राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा ने कहा कि विभागों की घोषणा शनिवार शाम तक की जाएगी। शुक्रवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया (Siddaramaiah cabinet) और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार ने नई दिल्ली में पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और मंत्रियों के विभागों पर चर्चा की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
टॉप न्यूज़