बेंगलुरु: कर्नाटक में हुए दर्दनाक हुए सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई। यह बड़ा हादसा मंगलवार तड़के बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके तब हुआ जब तेज रफ्तार एक ऑडी कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और स्ट्रीट लाइट पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार परखच्चे उड़ गए है। मरने वालों में तीन लड़कियां भी थीं। ये सभी 20-30 साल की उम्र के थे। इस एक्सीडेंट के शिकार लोगों में एक तमिलनाडु के विधायक वाई प्रकाश का बेटा व पुत्रबधु भी है। अभी बाकी मृतकों की पहचान होनी बाकी है। तमिलनाडु पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें..घर-घर जन्मे नंद के लाल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा प्रदेश हुआ कृष्णमय
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ऑडी Q3 पंजाब नेशनल बैंक की इमारत से टकरा गई थी, जिसके बाद कार ने नियंत्रण खो दिया। जैसे ही कार का बैलेंस बिगड़ा कार फुटपाथ पर चढ़ गई और फुटपाथ पर चढ़ गई और स्ट्रीट लाइट पोल से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना रात 2 बजे के करीब की है। हादसे में डीएमके विधायक वाई प्रकाश के पुत्र करुणा सागर (28) और पुत्रवधु बिंदु (28) सहित सात लोगों की मौत हो गई।
हादसे में कार ड्राइवर की लापरवाही आई सामने
पुलिस ने बताया कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल में भर्ती होने के बाद मौत हो गई। दुर्घटना की वजह कार की तेज रफ्तार थी। कार ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ, क्योंकि वो गाड़ी तेज चला रहा था। उन्होंने बताया कि कार जिससे टकराई, उस इमारत की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने बताया कि सात मृतकों में DMK के होसुर विधायक प्रकाश वाई का पुत्र करुणासागर और उनकी पत्नी बिंदु भी शामिल हैं। इसके अवाला मृतकों में केरल के अक्षय गोयल, इशिता (21), धनुषा (21) और हुबली के रोहित और हरियाणा के रहने वाले उत्सव शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)