मैसूरुः कर्नाटक (Karnataka Accident) के मैसूरु जिले में सोमवार को एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई। हादसा टी। नरसीपुरा कस्बे के पास कोल्लेगल मेन रोड पर कुरुबुर के पास उस समय हुआ जब एक इनोवा कार एक निजी बस से टकरा गई। पुलिस के अनुसार मृतक माले महादेश्वरा पहाड़ी पर दर्शन कर मैसूर लौट रहा था। मृतकों की पहचान सुजाता , संदीप , मंजूनाथ , पूर्णिमा , गायत्री , आदित्य, बसवा, पवन, कार्तिक और कोटरेश के रूप में हुई है।
सभी मृतक एक ही परिवार के थे और बल्लारी जिले के संगनाकल्लू गांव के रहने वाले थे। पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर ने कहा कि इनोवा के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस में जा घुसी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार और निजी बस चालक दोनों की गति तेज थी और इसी वजह से हादसा हुआ। हादसे में मारे गए दो अन्य लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
ये भी पढ़ें..Medininagar: बरात में आर्केस्ट्रा को लेकर भिड़े घराती-बाराती, कई घायल
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस दर्दनाक सड़क हादसे (Karnataka Accident) पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। घायलों को बेहचर इलाज का आदेश दिया है। राज्य गन्ना उत्पादक संघ के अध्यक्ष कुरुबुरु शांताकुमार ने कहा, "यह दुर्घटना NHAI की लापरवाही की वजह से हुई। सड़क से आने वाले वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।" उनका आरोप है कि NHAIको इस हादसे की जिम्मेदारी लेना होगा। इससे पहले रविवार को कर्नाटक के कोप्पल जिले में एक कार हादसे छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।