देश फीचर्ड

कर्नाटक यौन उत्पीड़न मामलाः ऑडियो क्लिप में नाम आने के बाद लिंगायत संत ने की आत्महत्या

Lingayat-saint-Basava-Siddalinga

बेलागवीः कर्नाटक के बेलगावी जिले के नेगीनाहला गांव में गुरु मदीवलेश्वर मठ के पुजारी बसवा सिद्धलिंग स्वामी जी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह सेक्स स्कैंडल में अपना नाम घसीटे जाने से काफी आहत थे। इसकी जनकारी पुलिस सूत्रों ने सोमवार को दी। दरअसल, यौन शोषण पर चित्रदुर्ग मठ में महिलाओं और लड़कियों के बीच कथित बातचीत वाली एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें..काबुल में रूसी दूतावास के पास जोरदार धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत

पुलिस सूत्रों ने कहा कि दोनों महिलाओं ने चर्चा में मृतक बसवा सिद्धलिंग स्वामी जी का नाम लिया था, जिससे उनकी प्रतिष्ठा और सम्मान पर ठेस पहुंची। मठ के भक्तों ने बेलगावी जिले के बाइलाहोंगला के पुलिस उपाधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई और लिंगायत संतों को निशाना बनाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि बसवा सिद्धलिंग स्वामीजी रविवार देर रात तक श्रद्धालुओं से बात चीत कर रहे थे।

ऑडियो में नाम समाने आने पर थे दुखी

उन्होंने अपने भक्तों से कहा कि उन्हें कथित ऑडियो में अपना नाम सुनकर काफी दुख पहुंचा है। यह बेहद अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि अब जीने का मन नहीं कर रहा है। घटना का पता सोमवार की सुबह लगा। पुलिस ने कहा कि वे स्वामीजी के सुसाइड नोट की तलाश कर रहे हैं, ताकि आत्महत्या के सही कारणों का पता चल सके। आगे की जांच जारी है।

उधर कर्नाटक की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को लिंगायत मठ में नाबालिग लड़कियों के साथ कथित यौना के मामले में आरोपी लिंगायत संत शिवमूर्ति मुरुगा शरणारू को 14 सितंबर तक 9 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चित्रदुर्ग के द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायालय ने भी मेडिकल आधार पर दाखिल आरोपी संत की जमानत याचिका पर सुनवाई सात सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी। इसने अभियोजन पक्ष को 7 सितंबर से पहले जमानत याचिका पर आपत्ति दर्ज करने का भी निर्देश दिया। अदालत के निर्देश के अनुसार, आरोपी संत को चित्रदुर्ग के जिला कारागार में रखा जाएगा, जहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)