Griha Lakshmi scheme: कर्नाटक सरकार 30 अगस्त को गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च करेगी. इसकी घोषणा सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 'गृह लक्ष्मी गारंटी योजना' के मेगा लॉन्च कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरकारी योजना के तहत BPL परिवारों की महिला मुखिया को हजार रुपये मासिक दिए जाएंगे।
पत्रकारों से बात करते हुए सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव के दौरान दी गई तीन गारंटी योजनाओं को लागू किया है। चौथी गृह लक्ष्मी योजना की शुरूआत 30 अगस्त को मैसूर से होगी। कार्यक्रम में मैसूरु, हासन, मांड्या, चामराजनगर और कूर्ग जिलों के लोग भाग लेंगे। सीएम सिद्धारमैया कहा कि इस इवेंट में 1 लाख से अधिक लोग शिरकत करेंगे। इसमें सांसद राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी हिस्सा लेंगे। खड़गे इस योजना का उद्घाटन करेंगे और मैं राहुल गांधी की मौजूदगी में समारोह की अध्यक्षता करूंगा।
ये भी पढ़ें..Mobile Phone Ban: स्कूलों में मोबाइल फोन पर लगाया प्रतिबंध, सरकार ने जारी किया आदेश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह देश का बड़ा प्रोजेक्ट है। एक साल के लिए सरकार 32 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है और इस साल के लिए सरकार 18 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके तहत 1.33 करोड़ परिवारों की महिला मुखियाओं को 2,000 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा। सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि गारंटी योजनाओं के लागू होने से हर परिवार के हाथ में 4,000 से 5,000 रुपये आएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)