फीचर्ड टॉप न्यूज़ राजनीति

Karnataka: CM का नाम फाइनल ! आज होगी आधिकारिक घोषण? दिल्ली पहुंचेंगे डीके शिवकुमार

karnataka-dk-shivkumar
karnataka-dk-shivkumar नई दिल्लीः कर्नाटक के नए सीएम को लेकर सस्पेंस अभी बरकरार है। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर सोमवार को हुई बैठक में नतीजा नहीं निकल सका जिसके बाद आज दिल्ली में एक बार फिर इस पर मंथन होगा। बता दें कि आज (मंगलवार) को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। शिवकुमार के भाई और बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। पार्टी नेतृत्व ने डीके शिवकुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सिद्धरमैया को गुजरे कल (सोमवार) दिल्ली बुलाया था। ये भी पढ़ें..Cyclone Mocha: चक्रवात ‘मोचा’ के कारण बंगाल में भारी बारिश, सैकड़ों पेड़ गिरे सिद्धरमैया दोपहर दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अंतिम समय में अपनी यात्रा रद्द कर दी थी। बीती शाम विधानसभा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात के बाद डीके सुरेश ने संवाददाताओं से कहा था कि उनके भाई मंगलवार को दिल्ली पहुंचेंगे।  शिवकुमार-सिद्धारमैया सीएम की रेस में सबसे आगे  कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक के दौरान पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के दौरान कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी प्राथमिकता जाहिर की। हालांकि विधायक सार्वजनिक रूप से अपनी पसंद बताने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन उन्हें लिखित रूप में अपनी राय देने के लिए कहा गया था। गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीतकर शानदार वापसी करने के बाद अब कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री चुनने की चुनौती है। सूत्रों की माने तो डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)