नई दिल्लीः कर्नाटक में नई सरकार चुनने के लिए मतदाताओं के वोट करने के बाद एग्जिट पोल (Karnataka Exit Poll) सामने आने लगे है। इन एग्जिट पोल के ज्यादातर आंकड़ों से यह साफ नजर आज रहा है कि भाजपा कर्नाटक की सत्ता से बाहर होने जा रही है। लेकिन इसके अगले दिन गुरुवार को दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक भाजपा के दिग्गज नेता, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक एग्जिट पोल के तमाम आंकड़ों को गलत ठहराते हुए राज्य में फिर से सरकार बनाने का दावा करते नजर आए।
गुरुवार को सबसे पहले भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद दूसरे सबसे ताकतवर पदाधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने तमाम एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में किसी ने भी भाजपा के 282 या 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीट जीतने की भविष्यवाणी नहीं की थी। उन्होंने आगे कहा कि किसी ने भी 2022 में गुजरात में भाजपा के 156 सीट जीतने की भविष्यवाणी नहीं की थी।
ये भी पढ़ें..Same-Sex Marriages: SC ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाली याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित
भाजपा ने 104 सीटें जीतने का दिया दावा
कर्नाटक के ही 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए बीएल संतोष ने आगे कहा कि कर्नाटक में 2018 में भी किसी ने भाजपा के 104 सीटें जीतने की भविष्यवाणी नहीं की थी। उन्होंने तो यहां तक दावा किया कि भाजपा को इस बार राज्य के 31 हजार बूथों पर बढ़त मिलने जा रही है।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बूथों की कुल संख्या 58,545 थी यानी भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव, राज्य के लगभग 53 प्रतिशत बूथों पर अन्य राजनीतिक दलों से आगे रहने का दावा कर रहे हैं। वहीं बेंगलुरु में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी बीएल संतोष की तरह एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए यह दावा किया कि कर्नाटक को लेकर तमाम एग्जिट पोल 2018 के चुनाव की तरह ही इस बार भी गलत साबित होंगे और भाजपा को राज्य में बहुमत मिलने जा रहा है।
पीएम मोदी ने पहली बार की इतनी ज्यादा सभाएं
वहीं कर्नाटक (Karnataka Exit Poll) से लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने भी बेंगलुरु में ही यह दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कर्नाटक में इतनी ज्यादा सभाएं की हैं और उनकी लोकप्रियता एवं जमीनी स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कामों के बल पर पार्टी एग्जिट पोल को गलत साबित करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)