फीचर्ड राजनीति

Karnataka Elections: कर्नाटक में सीएम योगी का मेगा रोड शो, रैली में उमड़ी भारी भीड़

karnataka-election-cm yogi
karnataka election-cm yogi नई दिल्लीः कर्नाटक (Karnataka Elections) में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार जुटे हुए है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तोड़तोड़ रैलियां कर रहे है। कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा ने स्टार 40 प्रचारकों को मैदान पर उतारा है। इसी कड़ी बुधवार को यूपी के सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव का प्रचार करने के लिए कर्नाटक पहुंचे। सीएम योगी ने भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो और सभाएं कर जनता से समर्थन मांगा। सीएम योगी के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

रैली में जमकर गरजे सीएम योगी

इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) ने मांड्या की एक जनसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती से यहां आकर मैं आप सबका अभिनंदन करता हूं। यूपी और कर्नाटक (Karnataka Elections) का संबंध त्रेतायुग से है। भगवान राम के वनवास के समय उन्हें बजरंगबली यहीं कर्नाटक में मिले थे। यह अभिन्न मित्रता है। यह भक्त और स्वामी का संबंध है। यह संबंधों की व्यवस्था वहीं से है। इसीलिए मेरी आत्मीयता यहां से रहती है। उन्होंने कहा कि मांड्या कुंभ का आयोजन यहीं हुआ था। मुझे आना था लेकिन उप्रं में बाढ़ की स्थिति की वजह से नहीं आ सका। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला था। आज दुनिया में भारत का नागरिक कहीं भी जाता है, सम्मान पाता है। आजादी के अमृतकाल में भारत दुनिया के 20 बड़े राष्ट्रों की अध्यक्षता जी-20 के माध्यम से कर रहा है। ये भी पढ़ें..Corona Update:24 घंटे में सामने आए 9,629 केस, मौतों का आंकड़ा बढ़ा, इतने लोगों की गई जान योगी ने कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है। उनका प्रोजेक्ट पंचवर्षीय योजना के आधार पर बनता था। योजना कभी नहीं पूरी होती थी। आज प्रधानमंत्री मोदी अगर कोई शिलान्यास करते हैं तो उद्घाटन की तारीख तय हो जाती है। वही उद्घाटन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां के किसान एक समय बदहाल थे। आत्महत्या करने को मजबूर थे। आज किसानों को प्रधानमंत्री मोदी से सम्मान मिल रहा है। मुझे लोग पूछते हैं कि उत्तर प्रदेश में आपको सम्मान क्यों मिलता है। मैं यही कहता हूं कि वहां डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। आज उत्तर प्रदेश में नो कर्फ्यू, नो दंगा, वहां सब है चंगा। यह डबल इंजन की सरकार ही है जिसने कर्नाटक में पीएफआई जैसे संगठन पर बैन लगा दिया। आप यहां पर डबल इंजन की सरकार फिर से लाइये।

सीएम योगी ने रामजन्म भूमि अयोध्या आने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, मैं आपको आमंत्रित करने आया हूं। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। आपने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में योगदान दिया था। जनवरी 2024 में मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो चुका होगा। रामलला 500 वर्ष बाद पहली बार अपने मंदिर में विराजमान होंगे। हर भारतवासी के लिए यह गौरव की बात होगी। मैं आज यहां आप सभी बजरंगबली के अनुयाइयों को आमंत्रित करने आया हूं। रामलला के मंदिर में मैं आपके स्वागत की तैयारी कर रहा हूं। आप आइये, कर्नाटक सरकार ने कहा था कि अयोध्या में उन्हे गेस्ट हाऊस बनाना है। हमने कर्नाटक में गेस्ट हाऊस के लिए जमीन आवंटित कर दी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)