फीचर्ड दिल्ली राजनीति

Karnataka Election: भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM योगी भी करेंगे प्रचार

karnataka-election-2023-bjp
karnataka-election-bjp star-campaigner-list नई दिल्लीः कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव (Karnataka Election) का बिगुल बज गया है। चुनाव होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है। ऐसे में कर्नाटक का चुनावी दंगल जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। पहले उम्मीदवारों और अब स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भाजपा (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची की है। दरअसल कर्नाटक में 10 मई को मतदान होगा जबकि 13 मई को परिणाम आएंगे। यहां अभी भाजपा की सरकार है। कर्नाटक में हर 5 साल में सत्ता बदलने का रिवाज है। बता दें कि भाजपा द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित 40 दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी स्टार प्रचारकों में जगह दी गई है। ये भी पढ़ें..‘दंगल’ ने बदली पिता व बेटियों की जिंदगी, 50 साल बाद बिहार को दिलाया पदक karnataka-election-bjp-star-campaigner-list पीएम मोदी 20 रैलियों को करेंगे संबोधित स्टार प्रचारक की इस सूची में कर्नाटक के सीएम बस्वराज बोम्मई, पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा, कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कुटील, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्री मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, कर्नाटक के पूर्व सीएम डीवी सदानंद गौड़ा का नाम भी शामिल किया गया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कीरब 20 रैलियां करेंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीटों पर 10 मई को एक चरण में वोटिंग होगी। जबकि 13 मई को नतीजे घोषित होंगे। यहां अभी भाजपा की सरकार है, जिसका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। कर्नाटक में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज रहा है। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता प्रत्याशियों के भग्या का फैसला करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)